CG News: विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले आनंद पांडे को अप्रवासी भारतीय सम्मान

111

CG News: विश्व पटल पर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले आनंद पांडे को अप्रवासी भारतीय सम्मान

बिलासपुर/बेलसरी तखतपुर निवासी छत्तीसगढ़ का सपूत आनन्द पाण्डेय ने बिलासपुर ही नही छत्तीसगढ़ और भारत का मान सम्मान बढ़ाया है। बिलासपुर के लिए गौरव का विषय है कि तखतपुर के एक छोटे से गांव में जन्मे आनंद पांडे को राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान राजधानी रायपुर में भारत के उप राष्ट्रपति जगदीश धनगड़ ने छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान से नवाज़ा है।मूल रूप से तखतपुर बेलसरी निवासी आनंद पांडे संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय न्यूयार्क में पिछले 22 साल से डिप्लोमेट की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति के प्रचार – प्रसार की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रहे हैं। छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग की तरफ से राज्योत्सव पर जिन विभूतियों का सम्मान किया गया है, उनमें आनंद पांडे का भी नाम शामिल हैं।

 

पाण्डेय को छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान दिया गया है। यह सम्मान देश के बाहर अप्रवासी भारतीय की ओर से सामाजिक कल्याण, साहित्य, मानव संसाधन, निकाय अथवा आर्थिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया जाता है।राजधानी रायपुर में आयोजित राज्योत्सव में देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनकड़ के हाथों उन्हे सम्मान प्रदान किया गया है। तखतपुर के बेलसरी गांव में जन्म आनंद कुमार पाण्डे का जन्म तखतपुर के बेलसरी गांव में 19 सितंबर 1977 को हुआ । पिता दुर्गा प्रसाद पांडे बाल्को के महाप्रबंधक के रूप में अपनी सेवाएं दीं है।47 वर्षीय आनंद पांडे वर्तमान में न्यूयार्क के किस्सेना बीएलबीडी में रहते हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय न्यूयार्क में मुख्य इकाई 4, एफएआरएस, वित्त प्रभाग, प्रबंधन विभाग, नीति और अनुपालन विभाग में पदस्थ हैं।