बर्खास्त हुआ रिया चक्रवर्ती की जांच करने वाला नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई का इंटेलीजेंस अधिकारी

1311

नई दिल्ली: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीबी के अधिकारी विश्वनाथ तिवारी पर बिना इजाजत विदेश यात्रा करने और काला धन लेने का इल्जाम लगाया जा चुका है। केस के सामने आने के उपरांत विजिलेंस जांच हुई और तथ्य के आधार पर दिल्ली NCB हेडक्वार्टर से तिवारी के बर्खास्तगी के ऑर्डर जारी कर दिया गया है।

 नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के इंटेलीजेंस अधिकारी विश्वनाथ तिवारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. तिवारी को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती जैसी सेलेब्रिटीज की जांच करने के लिए भी पहचाना जाता है. गुरुवार रात दिल्ली NCB हेडक्वार्टर से तिवारी के बर्खास्तगी के ऑर्डर जारी किए गए थे.

2020 72020071411094679262 0 news large 21

आर्यन खान ड्रग केस के स्वतंत्र गवाह की मौत
2021 के मुंबई क्रूज ड्रग मामले में एक स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल को दिल का दौरा पड़ा और शुक्रवार दोपहर माहुल इलाके स्थित अपार्टमेंट में उनकी मृत्यु हो गई। उसका प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता तुषार खंडारे ने यह कहते हुए मौत की पुष्टि की कि सेल घर पर थे और परिवार को उनकी मौत के पीछे किसी साजिश का संदेह नहीं था।