4 Blackmailers Caught : वीडियो से धमकाकर ब्लैकमेल करने वाले 4 आरोपी पकड़ाए

आरोपियों ने निजी फोटो वायरल करने की देते थे धमकी

756

Indore : क्राइम ब्रांच की टीम ने 50 लाख रुपए की ब्लैकमेलिंग करने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फरियादी की बेटी के निजी फोटो उसके सोशल मीडिया से डाउनलोड कर उसे एडिटेड न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहे थे। फरियादी के पूर्व नौकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर बनाई थी ब्लैकमेल करने की योजना।

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच को मिली शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी फरियादी को 50 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस टीम ने आरोपी रामकरण उर्फ करण जाटव पिता कोमल जाटल निवासी रोबोट चौराहा खजराना जिसका स्थाई पता जिला शिवपुरी तथा जितेन्द्र जाटव उर्फ बजरंगी दयाराम जाटव बर्फानी धाम पानी की टंकी गली न. 2 व चिराग यादव पिता धर्मेन्द्र 602/2 गोटू महाराज की चाल के साथ ही संजीव खटीक उर्फ कृष पिता सूरज खटीक महिंद्रा शोरूम के सामने वाली गली देवास नाका को घेराबंदी कर पकड़ा।

पुलिस ने जब आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि आरोपी रामकरण फरियादी के होस्टल में सात सालों से काम करता था जिस वजह से फरियादी और उसके परिवार की पूरी जानकारी उसे थी। फरियादी के द्वारा अचानक काम से निकालने पर आरोपी रामकरण के द्वारा अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर योजना बनाते हुए बदला लेने की नियत से फरियादी की बेटी के फोटो सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त कर उसे एडिट कर न्यूड वीडियो बनाए और कुछ दिन पूर्व परदेशीपुरा क्षेत्र में छीने गए मोबाइल सिम कार्ड इस्तेमाल करते हुए फरियादी को व्हाट्सएप पर उसकी बेटी के एडिट विडियोज भेजते हुए 50 लाख रुपए रुपए देने के लिए ब्लैकमेल करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कनाडिया प्रकरण दर्ज कर आगे के कार्रवाई की जा रही हैं।