डेढ़ लाख रुपए के मादक पदार्थ MDMA के साथ 4 आरोपी पकड़ाए!

एक्सेस स्कूटी, हीरो सुपर स्लेंडर मोटरसाइकिल जप्त!

313

डेढ़ लाख रुपए के मादक पदार्थ MDMA के साथ 4 आरोपी पकड़ाए!

 

Ratlam : जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं क्रय-विक्रय में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए एसपी अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर पिपलोदा थाना प्रभारी प्रकाश गाडरिया के निर्देशन में उपनिरीक्षक राजू मखोड (चौकी प्रभारी सुखेड़ा) द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबिर से मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए बुधवार को पुलिस टीम ने ग्राम सुखेडा के बस स्टैण्ड, जावरा रोड से 4 व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा, जिनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ MDMA 15 ग्राम मिली जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए एवं 2 वाहन सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक MP 43 EL 3098, हीरो सुपर स्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन क्रमांक MP 43 EB 3095 जप्त की गई।

जिनकी कुल कीमत लगभग 2 लाख 30 हजार रुपए आंकी गई। मामले में थाना पिपलौदा पर अपराध क्रमांक 380/2025 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में गया। आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस रिमांड (पीआर) लिया जाएगा तथा उनसे मादक पदार्थ के स्रोत एवं नेटवर्क संबंधी पूछताछ की जा रही हैं।

पकड़ाए स्मगलरों के नाम!
आरोपी कुलदीप (27) उर्फ रामप्रसाद पिता प्रकाश मालवीय, निवासी 132 रेवास जावरा, हालमुकाम बी-48 अल्कापुरी, रुद्राक्ष (20) पिता राजेन्द्र बावेल, निवासी गली नम्बर 1, महेश नगर, सागर (23) पिता मुकेश शर्मा, निवासी 65 गली नंबर 1, महेश नगर, रतलाम, अमन मीर (23) पिता जावदे मीर, निवासी रहमत नगर, रतलाम, हाल मुकाम अशोक नगर, रतलाम!

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक प्रकाश गाडरिया, निरीक्षक अमित कोरी, उप-निरीक्षक राजू मखोड, अशोक पांडे, राजेश पटेल, त्रिलोक सिंह, जितेन्द्र माली, अशोक कुमावत, कारुसिंह सोलंकी एवं सायबर सेल के मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, राहुल पाटीदार की भूमिका रही!