ई-सिगरेट बेचने वाले 4 को पकड़ा, 5.33 लाख की 533 सिगरेट जब्त!

मुंबई से लाकर पब, क्लब और स्टूडेंट्स को बेचते रहे!

419

ई-सिगरेट बेचने वाले 4 को पकड़ा, 5.33 लाख की 533 सिगरेट जब्त!

Indore : शहर के पब, क्लब्स और स्टूडेंट्स वाले क्षेत्रों में फ्लेवर्ड केमिकलयुक्त ई–सिगरेट बेचने वाले चार आरोपितों को क्राइम ब्रांच ने सोमवार को गिरफ्तार किया। टीम को सूचना मिली थी कि कई क्षेत्रों में प्रतिबंधित ई-सिगरेट सप्लाय हो रही है।

सूचना के बाद टीम पुराना आरटीओ रोड स्थित केसरबाग पहुंची। यहां ई-सिगरेट बेचने वाले वरुण नानक निवासी पार्श्वनाथ नगर को पकड़ा। दूसरी कार्रवाई टावर चौराहे के पास स्थित प्रिंसेस पान शाप पर दबिश देकर की गई। यहां से आकाश खेमचंदानी को पकड़ा। तीसरी जेल रोड़ स्थित नॉवेल्टी मार्केट में आकाश कलेक्शन में की गई। यहां से लोकेंद्र राठौर निवासी मोती तबेला को पकड़ा। इसके साथ ही निमय राठौर निवासी 60 फीट रोड द्वारिकापुरी को भी पकड़ा गया।

इन सभी ने ई-सिगरेट के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि यह चीन से बनकर ई-सिगरेट मुंबई में आती है। हम मुंबई से खरीदकर शहर के पब, क्लब्स एवं स्टूडेंट्स क्षेत्रों में फ्लेवर्ड केमिकलयुक्त ई-सिगरेट बेचते हैं।

एक सिगरेट से पांच हजार कश 

क्राइम ब्रांच के अनुसार प्रतिबंधित ई-सिगरेट में चार्जेबल बैटरी लगी है। जिनके माध्यम से एक सिगरेट से करीब 5 हजार कश तक लगाए जा सकते हैं। आरोपितों के पास से 5.33 लाख रुपए कीमत की 533 नग ई-सिगरेट जब्त की गई।