Caught Online Cricket Betting : क्राइम ब्रांच और पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के 3 अड्डे पकड़े  

जानिए, इंदौर में कहां पकड़े गए सट्टे के अड्डे!

647

Caught Online Cricket Betting : क्राइम ब्रांच और पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के 3 अड्डे पकड़े  

Indore : पुलिस ने आईपीएल के क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले तीन अड्डों पर दबिश दी। इन तीन अड्डों से 17 सटोरियों को पकड़ा और उनसे नकदी, मोबाइल के अलावा सट्टा सामग्री जब्त की गई। ये कार्यवाही बाणगंगा, पलासिया और विजय नगर थाना क्षेत्र में की गई। सोमवार रात बाणगंगा इलाके में क्राइम ब्रांच की टीम ने ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खा रहे सटोरियों के अड्डे पर दबिश मारी। यहां से 8 सटोरिए पकड़ाए है। उनसे 34 मोबाइल, लैपटॉप सहित 90 हजार मिले।

एडीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के अनुसार उनकी टीम लगातार ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे पर नजर रखे है। इसी कड़ी में सोमवार को सूचना मिली की बाणगंगा क्षेत्र के प्रीमियम पैराडाइस कॉलोनी के एक घर में आईपीएल क्रिकेट मैच का ऑनलाइन सट्टा चल रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम और बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए टीम ने रितेश, धीरज दोनों निवासी इंदौर, परवेज निवासी बड़वानी, मनीष मेहता निवासी बड़वानी, उदय चंद निवासी बिहार, मनीष मेहता और पवन दोनों निवासी बड़वानी व पंकज निवासी इंदौर को पकड़ा। आरोपियों ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलना और खिलवाना कबूला है। दबिश में पुलिस को 34 मोबाइल, 3 लैपटॉप एक एलईडी टीवी एक टैबलेट एक कैलकुलेटर, 90 हजार नगद, 48 सट्टा पर्ची मिले हैं। सभी के खिलाफ सट्टा एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई है।

IMG 20240507 WA0074

पलासिया पुलिस ने नवनीत टावर आदर्श रोड के फ्लैट नंबर 804 पर दबिश देकर आलोक योगी निवासी शिवपुरी, रोहित शर्मा निवासी जयपुर राजस्थान को पकड़ा। आरोपी आईपीएल के कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैच पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा लगा रहे थे। उनके कब्जे से 10 मोबाइल फोन सहित टीवी और क्रिकेट सट्टा के अन्य उपकरण जब्त हुए हैं।

वहीं विजय नगर थाना क्षेत्र के शेखर प्लानेट स्थित फ्लैट नंबर 207-बी पर पुलिस ने दबिश दी, जहां सात युवक सट्टा खिलाते पकड़े गए। पुलिस ने रोहित पिता माणिकराम निवासी महालक्ष्मी नगर, कपिल पिता शिवकुमार योगी निवासी शिवपुरी, प्रदीप पिता राजू जोशी निवासी मायापुरी, अनमोल पिता जगदीश गोस्वामी निवासी ग्वालियर, शिवेन्द्र सिंह पिता अरविन्द सिंह निवासी शिव कालोनी, विकास पिता मोहन राठौर निवासी शीतल नगर और विनय पिता भूपेन्द्र सिंह रावत निवासी शीतल नगर को पकड़ा और उनके पास से दो मोबाइल, दो लैपटॉप जब्त किए।