4 Children Drowned in Pond : गणेश विसर्जन के दौरान 4 बच्चे कुंड में डूबे! 

8 बच्चे डूबे थे,चार को बचा लिया गया!

1026
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

4 Children Drowned in Pond : गणेश विसर्जन के दौरान 4 बच्चे कुंड में डूबे! 

Datia : गणेश विसर्जन के दौरान यहां बड़ा हादसा हो गया। ग्राम निआऊल बड़ेनिया में सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में गणेश विसर्जन के दौरान 8 बच्चे कुंड में डूब गए। इसमें चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। ये हैं अंश पाल पिता ब्रजमोहन पाल (14), कृष्णा पाल पिता रामहजुर पाल (16) और आस्था पिता श्रीराम पाल (15) और एक अन्य हैं। इसके अलावा बाकी 4 बच्चों को बचा लिया गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर मौजुद है, वहीं एसपी प्रदीप शर्मा पीड़ितों के बीच पहुंच गए।

Railways Provides This Special Facility: स्लीपर में बुकिंग AC में सफर, नहीं देना होगा अतिरिक्त किराया, ऐसे उठाएं फायदा

Good-Bad Touch; टीचर का सिखाने का तरीका शानदार है , IPSअधिकारी ने किया शेयर!