4% DA To Employees: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल में 4% DA की सौगात मिलने के आसार

वित्त मंत्रालय ने प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेजा

5496
4% DA To Employees
4% DA To Employees

4% DA To Employees: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल में 4% DA की सौगात मिलने के आसार

 

भोपाल: मध्य प्रदेश के कर्मचारियों और पेंशनरों को नए साल की शुरुआत में खुशखबरी मिल सकती है। उनका महंगाई भत्ता 4% बढ़ सकता है। फिलहाल मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को 42% की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है। यह 4% बढ़ने से अब केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता 46% हो जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाकर फाइल मुख्यमंत्री को भेजी गई है।

केंद्र सरकार जुलाई 2023 से अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़कर 46% कर चुकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वित्त विभाग ने पहले भी प्रस्ताव तैयार किया था लेकिन विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इस पर निर्णय नहीं हो पाया था। राज्य सरकार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा था। आयोग ने मतदान तक रुकने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से मामला अटका हुआ है।

Repatriation of 3 IAS Officers: 3 IAS अधिकारियों की Parent Cadre में वापसी 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्त विभाग ने अब प्रस्ताव बनाकर निर्णय के लिए मुख्य मंत्री कार्यालय भेज दिया है। दरअसल जनवरी में फिर केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में वृद्धि कर सकती है। प्रतिवर्ष जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। इसे देखते हुए वित्त विभाग ने मुख्यमंत्री को चार परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ाने की फाइल भेज दी है। अब मुख्यमंत्री को इसे स्वीकृत करना है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री नए साल में इसे स्वीकृत कर प्रदेश के साढ़े 7 लाख से अधिक नियमित अधिकारियों कर्मचारियों और यह उपहार दे सकती है। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या कर्मचारियों के समान ही पेंशनरों को भी यह राहत स्वीकृत की जाती है या नहीं?

No Gloves in Hospitals : सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन ग्लव्स नहीं, गंदे का धोकर उपयोग!