No Gloves in Hospitals : सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन ग्लव्स नहीं, गंदे का धोकर उपयोग!

326

No Gloves in Hospitals : सरकारी अस्पतालों में ऑपरेशन ग्लव्स नहीं, गंदे का धोकर उपयोग!

एनेस्थीसिया का इंजेक्शन के भी सही काम न करने की शिकायत!

Indore : शासकीय अस्पतालों में आए दिन किसी ना किसी सामग्री की कमी के कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार बड़े-बड़े दावे अस्पतालों में मरीजों को सुविधाएं देने के लिए करती है, लेकिन धरातल पर ऐसा कहीं नजर नहीं आता है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज के अधीन एमटीएच अस्पताल में ग्लव्स की कमी बनी हुई है।
हालात यह है कि यहां ऑपरेशन ग्लव्स नहीं है, मरीजों की जांच करने के लिए भी नहीं है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने बताया कि करीब 15 दिनों से अस्पताल में ग्लव्स की कमी बनी हुई है। हमें मरीजों को देखने के लिए गंदे ग्लव्स को धोकर वापस उपयोग में लेना पड़ रहा है। इसकी शिकायत हम डीन और अधीक्षक को भी कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
पहले अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने पर बाहर से मरीज इसे लाकर दे देते थे, लेकिन सीएम हेल्पलाइन और संभाग आयुक्त के पास पहुंची थी, उसके बाद बाहर से मंगवाना भी बंद कर दिया गया है। साथ ही बताया कि अभी हम उपयोग किए हुए ग्लव्स को ब्लीचिंग पाउडर में 24 घंटे रखते हैं और उसके बाद उसे ही काम में ले लेते हैं। लेकिन इससे संक्रमण का खतरा भी बना रहता है।

Repatriation of 3 IAS Officers: 3 IAS अधिकारियों की Parent Cadre में वापसी 

हम कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब हमें समझ नहीं आ रहा है कि हम क्या करें। बता दें कि यह समस्या बजट के कारण एमटीएच के अलावा एमवाय अस्पताल, कैंसर अस्पताल, चाचा नेहरू अस्पताल में भी बनी हुई है। अस्पताल प्रभारी डॉ सुमित्रा यादव ने भी स्वीकार किया कि अस्पताल में ग्लव्स की कमी है, इसकी आपूर्ति के लिए कई बार पत्र लिखा जा चुका है। हालांकि हम कमी होने पर अन्य अस्पतालों से बुला रहे हैं। जल्द ही इसकी आपूर्ति हो जाएगी।

एनेस्थीसिया इंजेक्शन बेअसर
एसोसिएशन ने बताया कि सरकार की और से आने वाला एनेस्थीसिया का इंजेक्शन भी काम नहीं कर रहा है। एनेस्थीसिया मरीजों को बेहोश करने के लिए उपयोग में लिया जाता है। ऐसे में यदि पैर को सुन्न करना है, तो दवा काम नहीं कर रही है। हमारे पास विकल्प नहीं होने के कारण मरीजों को पूरा बेहोश करना पड़ रहा है। साथ ही ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर जो कपड़े पहनकर काम करते हैं, वह भी नहीं है।

Blast Near Embassy in Delhi, इस धमाके की जांच में अब तक क्या मिला? इसराइल ने भारत में जारी की एडवाइजरी