4% DA To Employees: नई सरकार देगी MP के कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए की सौगात

428
4% DA Hiked

4% DA To Employees: नई सरकार देगी MP के कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए की सौगात

 

भोपाल: प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता के चलते अटका प्रदेश के कर्मचारियों का चार फीसदी डीए अब नई सरकार की ताजपोशी के बाद मिलेगा। प्रदेश में नई सरकार के गठन और मुख्यमंत्री , मंत्रियों के शपथग्रहण के बाद CM प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को यह सौगात देंगे।

प्रदेश में पंद्रहवी विधानसभा का विघटन हो चुका है और सोलहवी विधानसभा के गठन और नई सरकार के शपथ लेने की तैयारी है। विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा सरकार ने प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के समान राज्य के कर्मचारियों को भी चार प्रतिशत डीए देने का प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के जरिए भारत निर्वाचन आयोग को भिजवाया था। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने इस प्रस्ताव को विधानसभा चुनाव तक स्थगित रखने के निर्देश दिए थे। अब विधानसभा चुनाव भी समाप्त हो चुका है और प्रचंड बहुमतों से चुनाव जीतने के बाद भाजपा सरकार ताजपोशी की तैयारी में है। ऐसे में सरकार के गठन होने के तत्काल बाद प्रदेश के साढ़े चार लाख से अधिक कर्मचारियों को केन्द्र के समान डीए दिए जाने की घोषणा की जा सकती है। कर्मचारियों ने भी अभी से चार प्रतिशत अतिरिक्त डीए के लिए प्रशासन पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है। ऐसे में नई सरकार में मुख्यमंत्री सीधे खुद ही इसका एलान कर कर्मचारियों की खुशियो में इजाफा करेंगे।