Weather Update: अगले 24 घंटे में उड़ीसा के बालासोर के पास टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, कई राज्यों में होगी भारी बारिश 

385

Weather Update: अगले 24 घंटे में उड़ीसा के बालासोर के पास टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, कई राज्यों में होगी भारी बारिश 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

पश्चिम बंगाल के पास बंगाल की खाड़ी में पिछले चार दिनों से सक्रिय चक्रवात अब अपने पूर्ण आकार में आ गया है और वह उत्तर की ओर उठते हुए अचानक पश्चिम की ओर जाकर उड़ीसा के बालेश्वर के नजदीक से प्रवेश करेगा।

अगले 24 घंटे में जब यह प्रवेश करेगा तब ओडिशा सहित पश्चिम बंगाल, झारखंड में भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। अगले 36 घंटों में छत्तीसगढ़ में भी भारी बारिश होगी। अभी छत्तीसगढ़ को तेज हवाओं का सामना करना पड़ेगा और उसके पूर्वी इलाकों में आज शाम से ही बारिश का नजारा देखने को मिल सकता है। इसके अलावा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में भी इसका खासा असर देखा जा सकेगा। बिहार में और उत्तर पूर्वी राज्यों में इसका आंशिक असर होगा।

मध्य प्रदेश में चक्रवाती तूफान दाना का असर अभी पूर्वी इलाकों में शुरू होगा। अगले 36 घंटे में पूर्वी हिस्से के किनारे पर वर्षा का दौर शुरू हो जाएगा। अगले तीन दिन तक बारिश का असर मध्य प्रदेश के दक्षिण पूर्वी भाग में भी देखा जा सकेगा।

इधर भारत के पूर्व में मनीला तक पहुंच चुका चक्रवाती तूफान क्रिस्टीना धीरे-धीरे बढ़ता हुआ वियतनाम तक पहुंचेगा, इसके वियतनाम के पहुंचने के तत्काल बाद ही भारत में आया दाना तूफान अचानक टर्न लेकर पश्चिम की ओर बढ़ने लगेगा। क्रिस्टीना के कारण ही दाना तूफान उत्तर के बजाय पश्चिम की ओर दबाव से मुड़ेगा।

आज उत्तरी भारत में लेह लद्दाख में बारिश का असर बर्फीले रूप से दिखाई देगा। दोपहर बाद कश्मीर में भी बादल घुसेंगे, आंशिक असर राजस्थान में होगा। उक्त सभी राज्यों में अब कोहरे का असर भी बढ़ने लगेगा।