4 Died in Road Accident : एसयूवी और ट्रक में टक्कर, इंदौर के 4 कपड़ा व्यापारियों की मौत!

यह हादसा निलंगा-उदगीर रोड पर दोपहर साढ़े 12 बजे हुआ!

1202

4 Died in Road Accident : एसयूवी और ट्रक में टक्कर, इंदौर के 4 कपड़ा व्यापारियों की मौत!

Latur (Maharashtra) : लातूर जिले में एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और एक तेज रफ्तार ट्रक के बीच टक्कर में इंदौर के रहने वाले चार कपड़ा व्यापारियों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना निलंगा-उदगीर मार्ग पर दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब हुई।

बताया गया कि ट्रक निलंगा से देवनी की ओर जा रहा था और एसयूवी विपरीत दिशा से आ रही थी। उन्होंने बताया कि एसयूवी में सवार चारों यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान संजय जैन, राजीव जैन, सचिन उर्फ दीपक कुमार जैन और संतोष जैन के रूप में हुई है।

सभी की उम्र 40 के आस-पास थी और वे इंदौर के रहने वाले थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी मृतक कपड़े के व्यापारी थे और काम से सिलसिले में लातूर आए थे। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि देवनी थाने में दुर्घटनावश मृत्यु का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।