जलाशय में डूबने से नैगवां के 4 मासूम बच्चों की मृत्यु

372
Big Accident

जलाशय में डूबने से नैगवां के 4 मासूम बच्चों की मृत्यु

कटनी। जल संसाधन विभाग के धरमपुरा जलाशय नैगवां छपराहार में डूबने से नैगवां के चार बच्चों की मृत्यु होने की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने एसडीएम बहोरीबंद को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।
4 मासूम बच्चों (शशि प्रताप सिंह उम्र-14 वर्ष, सौर्य सिंह उम्र-13 वर्ष ,मयंक यादव उम्र-13 वर्ष,धर्मवीर वंशकार उम्र-11 वर्ष) के असमय निधन दुःखद है।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने संवेदनशील पहल करते हुए एसडीएम को निर्देशित किया कि वे बच्चों के परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधायें कि विपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन उनके साथ है।

कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद एसडीएम बहोरीबंद श्री प्रदीप मिश्रा ने मृत बच्चों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दिया।

एसडीएम श्री मिश्रा ने बताया कि कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर चारों बच्चों के परिजनों को अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5-5हजार रूपए की राशि तथा आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत प्रत्येक मृत बच्चे के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की आपदा सहायता राशि स्वीकृत की गई है। परिजनों को यह राशि सोमवार को प्रदान कर दी जाएगी। एसडीएम ने बताया कि मृत सभी चारों बच्चे हमउम्री थे। इनकी आयु करीब 12-13वर्ष के आसपास थी।