गदर में गदर : टॉकीज में दिन में चले लात घूसे, तो रात में युवाओं ने किया जमकर डांस

822

गदर में गदर : टॉकीज में दिन में चले लात घूसे, तो रात में युवाओं ने किया जमकर डांस

हरदा से अभिषेक दमाडे की रिपोर्ट

Harda : युवाओं में फिल्म गदर 2 देखने का जुनून ऐसा छाया हुआ हैं कि दर्शक 50 किलोमीटर दूर से फिल्म देखने के लिए टिमरनी नगर पहुँच रहे हैं। बता दें कि टिमरनी स्थित श्रीकृष्ण टॉकीज, जो कि हरदा जिले में एक मात्र टॉकीज है, दर्शकों की रविवार को टॉकीज में अधिक भीड़ हो जाने के कारण अधिकांश लोगों को टिकट नहीं मिल पाई और कुछ लोगों ने टॉकीज संचालक पर टिकटों के ब्लैकमेल का आरोप भी लगाया।

WhatsApp Image 2023 08 14 at 12.11.43 1

टिकट नहीं मिलने पर के अन्दर 2 गुटों में काफी लात घूसे चले, इस झगड़े की सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया। वहीं रात 9 से 12 के शो में युवाओं ने फिल्म के गाने पर जमकर डांस किया।