4 IPS Officers Got New Posting: केंद्र द्वारा 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना, आदेश जारी

765
IPS

4 IPS Officers Got New Posting: केंद्र द्वारा 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना, आदेश जारी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 4 IPS अधिकारियों की नई पदस्थापना संबंधी आदेश जारी किए हैं।

हरियाणा कैडर के 2011 बैच के IPS अधिकारी अभिषेक जोरवाल को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (National Investgation Agency NIA) में 5 साल के लिए SP नियुक्त किया गया है।

महाराष्ट्र कैडर के 2015 बैच की IPS अधिकारी रगसुधा को एसवीपी नेशनल पुलिस अकैडमी (SVP National Police Academy) में 5 साल के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर (SP Level) पद पर नियुक्ति दी गई है।

हरियाणा कैडर के ही 2011 बैच के अधिकारी राजेंद्र कुमार मीणा को ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR and D) में 5 साल के लिए SP नियुक्त किया गया है।
महाराष्ट्र कैडर के 2015 बैच के IPS अधिकारी अतुल विकास कुलकर्णी को ब्यूरो आफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR and D) बी पी आर एंड डी में 5 साल के लिए SP नियुक्त किया गया है।