4 Killed in Road Accident : डंपर ने डिवाइडर तोड़कर ऑटो को टक्कर मारी, चार की मौत!

बायपास पर अलसुबह गंभीर हादसा, मृतकों में मां और दो बच्चे!

669

4 Killed in Road Accident : डंपर ने डिवाइडर तोड़कर ऑटो को टक्कर मारी, चार की मौत!

Dewas : इंदौर-भोपाल बायपास पर आज (बुधवार) सुबह करीब साढ़े 4 से 5 बजे के बीच एक डंपर ने डिवाइडर तोड़ते हुए एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 की मौत हो गई। मरने वालों में ऑटो में सवार मां और दो बेटे भी शामिल हैं। डंपर में सवार एक व्यक्ति की भी मौत हुई।

सागर निवासी रानी, उनके दो बच्चे ऋतिक (2) और अंशू (3) की मौत हुई है। डंपर में सवार धर्मेंद्र ने भी दम तोड़ दिया। रानी का पति सूरज और रायसेन निवासी ऑटो ड्राइवर बब्लू घायल हुए है। हादसा राजोदा चौराहा क्षेत्र में अलसुबह हुआ। तेज रफ्तार डंपर चालक ने डिवाइडर क्रॉस करते हुए सामने से आ रहे लोडिंग ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहन पलट गए।

सूचना मिलने पर नाहर दरवाजा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर जिला अस्पताल रवाना किया। क्रेन की मदद से वाहनों को व्यवस्थित कराया गया। नाहर दरवाजा थाना प्रभारी आरसी कलथिया ने बताया लोडिंग ऑटो से सागर निवासी सूरज उनकी पत्नी रानी और दो बच्चे गृहस्थी का सामान भरकर इंदौर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे में लोडिंग ऑटो का चालक बबलू और सूरज गंभीर रूप से घायल हैं जिनका उपचार किया जा रहा है।