Double Murder के फरार हत्यारों में से 4 हत्यारे और पकड़ाए!

10 हजार का ईनामी गुण्डा सौरभ मराठा भी पकड़ाया!

1240

Double Murder के फरार हत्यारों में से 4 हत्यारे और पकड़ाए!

Ratlam : जिले के नामली थाना क्षेत्र में 21 मार्च की रात्रि में बांगरोद नेगड़दा मार्ग पर केशव गुर्जर व गजेन्द्र डोडिया की योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर शव को महू-नीमच फोरलेन हाई-वे रोड काण्डरवासा फंटे पर फैंककर आरोपी भाग गए थे। मामले में पुलिस ने थाना नामली पर अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 302, 201, 120-बी, 34 भादवि में कायम कर विवेचना में हैं।

IMG 20240405 WA0036

एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम एवं सायबर सेल की टीम द्वारा 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया हैं एवं शेष फरार आरोपियों की धरपकड़ के दौरान 4 अप्रैल को सौरभ पिता बसंतीलाल गेहलोत (26) निवासी सैलाना रोड नामली, विजय पिता बसंतीलाल मेट (26) निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली एवं दीपक पिता माणकलाल गेहलोत (28) निवासी कुमावत मोहल्ला नामली को गिरफ्तार किया। एवं 5.अप्रेल को फरार ईनामी आरोपी सौरभ रोगे पिता सुरेश रोगे जाति मराठा निवासी रतलाम को गिरफ्तार किया गया। बता दें कि आरोपी सौरभ मराठा की गिरफ्तारी को लेकर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा 10 हजार रुपए के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी।

Excuse of Illness Put Him in Trouble : बीमारी का बहाना कर चुनाव ड्यूटी से बचने वाले 2 कर्मचारियों पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति की कार्यवाही! 

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उपनिरीक्षक अनुराग यादव, रविन्द्र कुमार मालवीय, सचिन डावर, शैलेष ठकराल, मनोहर नागदा, मयंक जाटव, कुलदीप व्यास थाना नामली एवं मयंक व्यास सायबर सेल, विपुल भावसार सायबर सेल, सउनि शिव नामदेव, योगेन्द्र जादोन, जितेन्द्र जायसवाल, विजय पंजाबी का योगदान रहा।

Fire Broke:बिजली वितरण कंपनी में भीषण आग,राहत बचाव कार्य जारी