4 Students Caught Cheating: अंडर गारमेंट्स और बनियान, फटी डिजाइन जींस में छुपा कर लाए थे छात्र नकल सामग्री

1780

4 Students Caught Cheating: अंडर गारमेंट्स और बनियान, फटी डिजाइन जींस में छुपा कर लाए थे छात्र नकल सामग्री

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

बड़वाह उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र पर चार छात्र नकल करते पकड़े गए, इन्दौर सहायक संचालक की टीम का औचक निरीक्षण, अंडर गारमेंट्स और बनियान, फटी डिजाइन जींस पेंट में छुपा कर लाए थे छात्र नकल

खरगोन: मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह के उत्कृष्ट विद्यालय परीक्षा केंद्र पर आज इंदौर सहायक संचालक की टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए चार छात्रों को नकल करते हुए रंगे हाथ पकड़ा। छात्र अंडर गारमेंट्स, बनियान, फटी डिजाइन जिंस पेंट में छुपा कर नकल सामग्री लेकर आये थे।

इस दौरान इन्दौर से सहायक संचालक हेंमत वर्मा की अगुवाई में पहुंची टीम ने औचक निरीक्षण के दौरान नकल करते हुए नकल सामग्री जप्त की। दरअसल आज 10 वीं बोर्ड की परीक्षा का गणित का पेपर था। नकल के लिये छात्र अलग ट्रिक्स लेकर नकल लेकर पहुंचे थे। टीम ने चारों छात्रों के नकल प्रकरण बनाये।

इस दौरान चेकिंग के दौरान लेडिस बाथरूम में भी बड़ी मात्रा में नकल सामग्री की चिट मिली हैं। चारों छात्रों का नकल प्रकरण बनाने के बाद सहायक संचालक की टीम ने पुरानी उत्तर पुस्तिका लेकर नई उत्तर पुस्तिका देकर छात्रों को परीक्षा दिलाई। बड़वाह शहर के उत्कृष्ट विद्यालय के परीक्षा केन्द्र में नकल करते छात्र पकड़े जाने से हड़कंप मच गया है।

इन्दौर से पहुंचे सहायक संचालक हेंमत वर्मा ने बताया कि परीक्षा को लेकर औचक निरीक्षण के दौरान बड़वाह उत्कृष्ट विद्यालय में 4 छात्रों के पास नकल सामग्री मिली है। नकल का प्रकरण बनाकर नियमानुसार दूसरी उत्तर पुस्तिका देकर छात्रों को परीक्षा दिलाई है। केन्द्राध्यक्ष को निर्देश दिये हैं कि वो आगे से छात्र को प्रवेश के पहले ही चेक करें।

 

संभागीय आई टी प्रभारी जयंत साधो ने बताया कि चेकिंग के दौरान चार छात्र अंडरवियर, बनियान में चिट लेकर आये थे। फटी हुई जींस की डिजाइन में एक छात्र पर्ची लेकर आया था। साथ ही एक परीक्षार्थी तो अपनी कॉपी के नीचे नकल रखकर प्रश्न हल कर रहा था।

 

इधर बड़वाह परीक्षा केन्द्राध्यक्ष जगदीश पटेल का कहना था कि आज चूक हुई है। चारों छात्र लेट परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा शुरू हो गई थी इसलिये चूक हो गई है। आगे से ध्यान रखकर परीक्षा संचालित कराएँगे।

गौरतलब है कि कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा के निर्देश पर एसडीएम ओमनारायाण सिंह की अगुवाई में जिला प्रशासन की टीम ने आदिवासी अंचल के सिरवेल परीक्षा केन्द्र पर नकल कराने वाले रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 9 लोगों को पकड़ा था। कलेक्टर के निर्देश पर सहायक आयुक्त ने 22 शिक्षकों पर कार्यवाही करते हुए 17 शिक्षकों को निलंबित किया था और 5 अतिथि संविदा शिक्षकों की सेवा समाप्त की कार्यवाही की थी।

अब बड़वाह में इन्दौर की टीम की कार्यवाही के बाद शिक्षा विभाग क्या कार्यवाही करेगा? परीक्षा के दौरान नकल करने की बात आती है, तो विद्यार्थियों के पास तरह-तरह के टिप्स और ट्रिक्स होते हैं, लेकिन बडवाह शासकीय बालक उत्कृष्ट स्कुल परीक्षा केंद्र पर दसवीं की परीक्षा में गणित के पेपर के दौरान नकल का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहाँ पर विद्यार्थी अपने अंडरवियर, बनियान में चिट लेकर आया था तो कोई फटी हुई जींस की डिजाइन में पर्ची लाया था।साथ ही एक परीक्षार्थी तो अपनी कॉपी के नीचे नकल रखकर प्रश्न हल कर रहा था।

इन्दौर से आई टीम ने चैकिंग पड़ताल के दौरान लेडिज बाथरूम में बड़ी मात्रा में चिट भी बरामद की। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नकल का खेल लगातार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि उत्कृष्ट विद्यालय प्रायवेट परीक्षा केंद्र पहले से ही काफी चर्चा में रहता है। लेकिन उसके बावजूद लचर व्यवस्था के चलते परीक्षार्थी अंदर चिट ले जाने में कामयाब हो रहे हैं। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि पर्यवेक्षकों को वर्कशीट नहीं दिखी जबकि फ्लाइंग स्कॉट के दल ने आसानी से नकल की चिट खोज ली।