स्‍कूल बस में लॉक 4 साल की भारतीय बच्‍ची की मौत, एक दिन पहले मनाया था जन्मदिन

1585

 कतर में एक बार भारतीय बच्ची की जन्‍मदिन के अगले दिन मौत हो गई। रविवार 11 सितंबर को इस बच्‍ची का जन्‍मदिन था । बताया जा रहा है कि यह बच्‍ची स्‍कूल बस में ही सो गई थी और बहुत ज्‍यादा गर्मी होने की वजह से इसकी मौत हो गई ।

बस स्‍टाफ की बच्ची पर नजर ही नहीं गई । बच्‍ची बस में सोती रह गई और बस को पार्क कर दिया गया था । केरल परिवार की मृत बच्ची मिनसा मरियम अल वाकरा के स्प्रिंगफील्‍ड किंडरगार्टन स्‍कूल में पढ़ती थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस के ड्राइवर और अटेंडेंट ने उस समय लड़की को देखा जब वह चार घंटे के बाद लौटे। गल्‍फ टाइम्‍स के मुताबिक मिन्‍सा अभिलाष चाको और सौम्‍या की दूसरी बेटी थी। इस बच्‍ची रिश्‍तेदार कोट्टयम के छिनगवानम में रहते हैं। उन्‍होंने बताया कि जब क्‍लास खत्‍म हो गई तो दोपहर में ड्राइवर और कंडक्‍टर बच्‍चों को स्‍कूल ड्रॉप करने के लिए आए। इसी समय उन्‍होंने मिनसा को बेहोशी की हालत में देखा। मिनसा को तुरंत वकरा अस्‍पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया

 हादसा: तेदुखदज पानी के बहाव में डूबने से देवरानी और जेठानी की मौत

मासूम के साथ ड्राइवर द्वारा रेप केस: शासन ने 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया /