मासूम के साथ ड्राइवर द्वारा रेप केस: शासन ने 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया

968

मासूम के साथ ड्राइवर द्वारा रेप केस: शासन ने 3 सदस्यीय जांच दल गठित किया

भोपाल: भोपाल के बिलाबंग स्कूल के ड्राइवर द्वारा साले 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म वाले मामले में राज्य शासन ने जांच दल गठित किया है। इसमें तीन सदस्य है: राजीव सिंह तोमर अपर संचालक, नितिन सक्सेना जिला शिक्षा अधिकारी और श्रीमती कनक प्रसाद सहायक संचालक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय भोपाल।

राज्य के लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जांच में तीन बिंदु तय किए गए हैं।यह है:

प्रकरण और घटना में स्कूल मैनेजमेंट की क्या लापरवाही हुई है?

पालक शिक्षक संघ और पालकों द्वारा इस संबंध में पूर्व में की गई शिकायतों पर मैनेजमेंट द्वारा क्या कार्रवाई की गई है? स्कूल द्वारा विद्यालय द्वारा बसों के संचालन में परिवहन नियमों और निर्देशों का पालन किया गया या नहीं?

इसके साथ ही अन्य कोई का प्रासंगिक बिंदु हो तो वह भी शामिल किया जा सकता है।

IMG 20220913 WA0060 1

जारी आदेश में जांच दल को निर्देशित किया गया है कि वह जांच कर अपना प्रतिवेदन आयुक्त लोक शिक्षण को 1 सप्ताह में प्रस्तुत करेंगे।