4 Youth Arrested: MD की स्मगलिंग करते 4 युवक पकड़ाए! MD का बाजार मूल्य साढ़े 6 लाख रूपए

619
सिंहस्थ-2004

4 Youth Arrested: MD की स्मगलिंग करते 4 युवक पकड़ाए! MD का बाजार मूल्य साढ़े 6 लाख रूपए

Ratlam : पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना पर जिले के जावरा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन के मागर्दशन में उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी द्वारा शहर की उपजेल के पीछे स्थित आमरोड़ से आरोपी नितिन पिता प्रदीप सिंह मीणा (25) निवासी होलीघड़ा थाना डग जिला झालावाड़, नदीम पिता अब्दुल कादर (35) निवासी नाना साहब का मोहल्ला जावरा, उमर पिता पुत्तन खां शेख मकसुदी (36) निवासी ऊंटखाना जावरा, शाकीर उर्फ मुर्गा पिता हमजा बक्श (62) निवासी नाना साहब का बाग जावरा को रोककर तलाशी ली तो उनके पास अवैध मादक पदार्थ MD मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों से जप्त MD का वजन 65 ग्राम हैं जिसका बाजार मूल्य 6 लाख 50 हजार रूपए हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना जावरा पर अपराध क्रमांक 136/2024 धारा- 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश कर आरोपियों का रिमांड मांगा गया, अब पुलिस आरोपियों से एमडी कहां से लाए और किसे डिलेवरी देने जा रहें थे, पुछताछ कर रही हैं।

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक रघुवीर जोशी, गोपाल परिहार, अंतिम चौधरी, राधेश्याम चौहान, राजेश पंवार, यशवंत जाट, जीवन विश्वकर्मा, ललीत जगावत, रामप्रसाद मीणा, सांवरिया पाटीदार, महिला आरक्षक अंजना, सायबर सेल के मनमोहन शर्मा व विपुल भावसार की भुमिका रहीं।