40 Thousand Cheat : कियोस्क संचालक को 40 हज़ार का चूना लगाकर फरार

423

40 Thousand Cheat : कियोस्क संचालक को 40 हज़ार का चूना लगाकर फरार

Indore : पुलिस ने एक कियोस्क संचालक की शिकायत पर उसके यहां आने वाले एक ग्राहक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी ने संचालक को कैश रुपए देने का बोलकर उससे 40 हजार रुपए खाते में डलवा लिए। लेकिन, बाद में उसे वो पैसे आज तक नहीं लौटाए।
चंदन नगर पुलिस के अनुसार फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह शांति विला अपार्टमेंट स्कीम नंबर 71 में मां चामुंडा कम्युनिकेशन नाम से कियोस्क सेंटर चलाता है। 2 अगस्त की शाम 7.30 बजे पारस पिता सुनील धनवानी उसके सेंटर पर आया। फरियादी पहले से उसे जानता है। पारिवारिक समस्या होने का झांसा देकर पारस ने 40 हजार रुपए उसके परिवार वालों को भेजने का बोला खाते में यह कहते हुए डलवाए कि वह उक्त रूपया उसे कैश देगा।
फरियादी ने पारस धनवानी को दस-दस हजार करके चार बार उसके फोन पे नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद फरियादी ने जब कैश मांगा तो वह टालमटोली करने लगा। कहने लगा मेरे पास अभी कैश नहीं है। थोड़ी देर में आ रहा है। काफी समय होने पर भी जब रूपए नहीं आए तो वह फरियादी को घर से कैश देने का बोल साथ में गुमाश्ता नगर मेन रोड स्थित घर ले गया। यहां पारस अपने घर में घुसा और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
फरियादी काफी देर तक उसे बाहर से आवाज लगाता रहा, लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वह किसी तरह वहां से निकल गया। बाद में जब भी वह पारस के घर पहुंचता तो वह नहीं मिलता। ठगी की जानकारी लगने पर फरियादी ने थाने की शरण ली। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।