411 Mobile Phone Returned : चोरी या गुम हुए 411 मोबाइल फोन देशभर से खोजकर लौटाए!

दीपावली से पहले अपने गुम मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर मुस्कराहट आई!

503

411 Mobile Phone Returned : चोरी या गुम हुए 411 मोबाइल फोन देशभर से खोजकर लौटाए!

Indore : पुलिस के ‘सिटीजन कॉप एप’ पर मिली शिकायतों पर क्राईम ब्रांच पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई। लगभग 1 करोड़ रूपए कीमत के 411 गुम मोबाइल फोन आवेदकों को लौटाए गए। ये गुम मोबाइल प्रदेश के विभिन्न जिलों तथा अन्य प्रदेशों जैसे गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उड़ीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र से बरामद किए गए।

इनमें आईफोन, वन प्लस, सैमसंग, रेडमी, वीवो, ओप्पो, नोकिया कंपनियों के महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए। 2023 में अभी तक कुल 1586 गुम मोबाइल आवेदकों को ढूंढकर वापस किए गए। इस कारण शहर में सिटीजन कॉप एप की तरफ जनता का रूझान बढ़ा है। अपराध शाखा (सायबर सेल) द्वारा सिटीजन कॉप एप्लीकेशन के गुम मोबाइल फोन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए 2023 की शिकायतों का निराकरण कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई।

WhatsApp Image 2023 11 07 at 11.32.58

गुम मोबाइल फोन जो कि इंदौर सहित देश के विभिन्न शहरों में चल रहे थे, उन्हें क्राइम ब्रांच टीम ने बरामद किया। कुल 411 मोबाइल फोन जब्त किए गए। बरामद मोबाइल फोन में 2 आईफोन, 25 वन प्लस, 46 सैमसंग, 71 ओप्पो, 105 वीवो, 66 रेडमी, 64 रियल-मी, 8 पोको ए-4 हॉनर, 6 टेक्नो, 5 नोकिया, 4 मोटोरोला, 5 आईटेल कंपनियों के हैं।

एप पर की गई शिकायत कारगर

मोबाइल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुमने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है। इसमें आवेदक को ऑनलाइन ही शिकायत क्रमांक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है। इसका उपयोग वह मोबाइल में गुम हुई सिम को बंद कराने या नई सिम प्राप्त करने के लिए कर सकता है।

इस कार्यप्रणाली की ऑनलाइन पद्धति होने से आवेदक को अब थाने अथवा अन्य कार्यालयों में गुम मोबाईल का आवेदन नहीं देना होगा। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम/चोरी होने की शिकायत पर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल टीम द्वारा ऑनलाइन शिकायत के परिपेक्ष्य में तलाश की जाती है। इसके परिणामस्वरूप 411 मोबाईल फोन आवेदकों को सुपुर्द किए गए।