वाटर केन सप्लायर के घर 44 लाख की चोरी, खिड़की के कांच फोड़ घर में घुसे चोर!

12 लाख नकद 400 ग्राम सोने पर किया हाथ साफ!

1025

वाटर केन सप्लायर के घर 44 लाख की चोरी, खिड़की के कांच फोड़ घर में घुसे चोर!

Ratlam : शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में वाटर केन सप्लायर व फेंसी ड्रेस के व्यापारी सुनील मूणत के बेटे की शादी में शनिवार रात को पूरा परिवार मैरिज गार्डन में था उसी दौरान चोरों ने उनके घर को निशाना बनाया चोर रात 11.15 बजे पड़ोस वाले घर के पाइप के सहारे चढ़े और और मूणत के घर की पहली मंजिल की गैलरी में पहुंचे वहां रसोई की खिड़की का कांच फोड़कर हाथ डालकर चिटकनी खोली और अन्दर घुस गए। बेडरूम में रखी लकड़ी की आलमारी का लॉक तोड़कर 350 ग्राम सोने के रवे, 50 ग्राम सोने के आभूषण और 12 लाख रुपए नकद लेकर भाग गए।

IMG 20250120 WA0015

बता दें कि सुनील मूणत के बेटे अंशुल की शादी का कार्यक्रम 17 जनवरी से चल रहा था शनिवार की सुबह 9 बजे घर पर ताला लगाकर पुरा परिवार सागोद रोड़ स्थित चंपा विहार गार्डन गया था। दोपहर 3-30 बजे सुनील के बेटे का दोस्त श्रेयांस गुगलिया को घर पर सामान लेने भेजा था जो वापस ताला लगाकर आ गया था। शनिवार की रात 12-30 बजे जब घर आया तो रसोई की खिड़की का कांच फुटा हुआ था। बेडरूम की आलमारी में रखा सामान गायब था।

एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल की टीम ने खिड़की के टूटे कांच से लेकर आलमारी आदि के फिंगरप्रिंट लिए स्निफर डॉग भी मौके पर पंहुचा। सूचना पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा भी पंहुचे। एसपी अमित कुमार ने बताया कि कुछ क्लू मिले हैं पूरी टीम को लगाया गया हैं घर पर काम कर रहे मजदूरों से पूछताछ की जा रही हैं।