4th Semester Exam Next Month : DAVV के PG कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अगले महीने!

15 जून को DAVV घोषित करेगी टाइम टेबल, नजर रखेगा उड़नदस्ता!

481

4th Semester Exam Next Month : DAVV के PG कोर्स के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा अगले महीने!

Indore : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) के पीजी कोर्स की परीक्षाएं 15 जुलाई से होंगी। इसके लिए 15 जून को यूनिवर्सिटी टाइम टेबल घोषित करेगी। पहले ये परीक्षाएं इसी माह तक करवाई जाना थी। इसके लिए अब विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं को 21 जून तक आवेदन करना हैं। इसके बाद लेट फीस के साथ परीक्षा फार्म जमा हो सकेंगे।

यूनिवर्सिटी अधिकारियों के मुताबिक, 15 जून के बाद यूनिवर्सिटी विभिन्न कोर्सों का टाइम टेबल जारी करेगी। साथ ही उड़नदस्ते और परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जाएंगे। एमकॉम, एमएससी, एमए, एमए योग, एमएसडब्ल्यू, एमएचएससी चौथे सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई में होगी। नियमित- भूतपूर्व और एटीकेटी वाले विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इन छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं।

21 जून तक एमपी ऑनलाइन के माध्यम से परीक्षा फार्म जमा होंगे। 21 से 24 जून के बाद विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क के अलावा 100 रुपये लेट फीस लगेगी। वहीं, कुलपति की विशेष अनुमति से आवेदन 28 जून तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को 750 रुपए अतिरिक्त देना होंगे। चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले 22 हजार विद्यार्थियों के लिए केंद्र बनाएंगे। साथ ही विश्वविद्यालय प्रत्येक पाठ्यक्रम का टाइम टेबल भी जारी करेगा। तीन सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। केंद्रों पर नजर रखने के लिए चार उड़नदस्ते इंदौर में होंगे, जबकि बाकी जिलों में एक-एक उड़नदस्ता बनाया जाएगा, जो परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे।