5 Died in Road Accident : मजदूरी करने गुजरात जा रहे 5 आदिवासियों की सड़क हादसे में मौत!
Jhabua : मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे 5 लोगों की ढोलना में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। डंपर और बोलेरो गाड़ी के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ। बिलवाल परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बिलवाल परिवार के ये सभी सदस्य झाबुआ के घाटिया से गुजरात के नागनेश राणपुर काम करने जा रहे थे। तभी एक भारी डंपर की बोलेरो से टक्कर हो गई। पांच लोगों की मौके और दो अन्य घायल हुए। घायलों का दाहोद के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
मंगलवार देर रात मृतकों के शव गांव लाए गए। घाटिया और पीपलीपाडा गांव में लोगों की भीड़ लग गई। बताया गया कि सोमवार शाम ग्राम घाटिया और पीपलीपाड़ा के ये लोग मजदूरी के लिए अहमदाबाद जा रहे थे। मंगलवार सुबह अहमदाबाद के समीप ग्राम धोकला में सड़क किनारे खड़े एक डंपर से इनकी बोलेरो गाड़ी जा टकराई। हादसे में नितेश पुत्र नानसिंह बिलवाल, दिलीप पुत्र नानसिंह बिलवाला, प्रमोद पुत्र भारत बिलवाल, राहुल पुत्र धूमसिंह बिलवाल, चारों निवासी घाटिया और पायचंद भूरिया निवासी पीपलीपाडा की मौत हो गई। मनीषा व रामेश्वर घायल हुए है।
इस आदिवासी इलाके के लोगों को काम न मिलने से परिवार का मुखिया अपने परिवार को घर छोड़कर मजदूरी करने जाते है। लेकिन, इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी शासन प्रशासन का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी या जन प्रतिनिधि नहीं पहुंचा। इससे जनता में रोष है।