मध्यप्रदेश में 5 IAS अधिकारी सुपर टाइम में पदोन्नत

1411
IAS

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर 5 आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत किया है।
डॉक्टर सुदाम खाडे को आयुक्त स्वास्थ्य, धनंजय सिंह भदौरिया सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, बाबू सिंह जामोद सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग अनिल सुचारी कमिश्नर रीवा संभाग रीवा और माल सिंह भयडिया कमिश्नर नर्मदा पुरम संभाग बनाए गए हैं। इनमें अनिल सुचारी रीवा संभाग और मालसिंह नर्मदा पुरम संभाग के कमिश्नर का प्रभार पूर्व से ही देख रहे थे।

इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे हैं: