5 IAS अधिकारियों के तबादले,आयुष घोटाले की जांच के चलते हटाए गए ACS वित्त

1324
Major Administrative Reshuffle

5 IAS अधिकारियों के तबादले,आयुष घोटाले की जांच के चलते हटाए गए ACS वित्त

उत्तर प्रदेश में आज एक बड़ा प्रशानिक फेरबदल करते हुए कानपुर और सहारनपुर में नए कमिश्नर की नियुक्ति की गई है। साथ ही 5 IAS अधिकारियों के तबादले भी किये गए है .

उत्तर प्रदेश में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। एसीएस वित्त प्रशांत त्रिवेदी को हटाया गया है। वह आयुष घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में थे। इसके अलावा कानपुर के कमिश्नर राजशेखर का तबादला किया गया है। दीपक कुमार को एसीएस वित्त का अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है.

कानपुर के मंडलायुक्त राजशेखर का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें सचिव कृषि बनाया गया है। लोकेश एम कानपुर के नए कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा, यशोद त्रषिकेश भास्कर सहारनपुर के कमिश्नर बनाए गए हैं.