5 IAS Promoted to CS Grade: 93 बैच के 5 IAS अधिकारी CS ग्रेड में पदोन्नत

609
CG News
Shortage of IAS Officers

5 IAS Promoted to CS Grade: 93 बैच के 5 IAS अधिकारी CS ग्रेड में पदोन्नत

 

चेन्नई: भारतीय प्रशासनिक सेवा में तमिलनाडु कैडर के 5 वरिष्ठ IAS अधिकारियों को चीफ सेक्रेटरी ग्रेड और वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। पदोन्नति के बाद 93 बैच के इन अधिकारियों को प्रमुख सचिव से एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बनाया गया है।

ये अधिकारी हैं:

गगनदीप सिंह बेदी एडिशनल चीफ सेक्रेट्री हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर,

सुनील पालीवाल अध्यक्ष चेन्नई पोर्ट अथॉरिटी,

धीरज कुमार एडिशनल चीफ सेक्रेटरी इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी,

एस विजय कुमार एडिशनल चीफ सेक्रेटरी तमिलनाडु अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और

डॉ के मनी वासन एडिशनल चीफ सेक्रेटरी टूरिज्म और कल्चर।