Heavy Rains in Ratlam: 5 घंटे में 5 इंच बारिश, सड़कें बनी तालाब, शहर हुआ तर-बतर, घरों में घुसा पानी।
Ratlam : गुरुवार शाम 4 बजे से तेज बारिश से पूरा शहर तर-बतर हो गया जिले में तेज बारिश से नदी, नाले उफान पर आ गए शहर में लगा सिवरेज सिस्टम आफत बना कई घरों में सिवरेज का गंदा पानी भर गया। बाजार में दुकानों में पानी भर गया, जहां दुकानदार दुकानों में पानी निकालने की मोटर लगाकर पानी निकालते दिखाई दिए। रात 10 बजे तक झमाझम बारिश जारी हैं।
इस बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोगों को आवागमन में परेशानियों से दो हाथ होना पड़ा। लगातार 6 घंटे तक हुई बारिश से मौसम में ठंडक घुल गई। इसी दौरान बच्चों के स्कूलों की छुट्टी होने से बच्चे और उनके अभिभावकों को परेशान होते देखा गया।
सड़कें पानी से सराबोर हो गई थी और वाहन चालकों को वाहन चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। तेज बारिश से शहर की कई मकानों और दुकानों में पानी भर गया। बता दें कि इससे पहले कई दिनों में उमस और गर्मी से लोगों को परेशान होते देखा जा रहा था और गुरूवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट महसूस हुई। सड़कों पर लगे यातायात विभाग के बेरिकेट्स पानी में तैरते हुए दिखाई दिए।
शहर के मुख्य क्षेत्र दो बत्ती, न्यू रोड, डीआरएम ऑफिस, चौमूखीपुल, नोलाईपुरा, बाजना बस स्टैंड, घास बाजार, खेरादी वास तथा गलियों में पानी ही पानी देखने को मिला। नालियों के चाक होने से गन्दा पानी सड़कों पर आ गया। रतलाम के अलावा सैलाना, पिपलौदा, बाजना, रावटी सहित जिले भर में हुई बारिश से लोगों को राहत मिली। शहर के अमृत सागर तालाब, झाली तालाब तथा अन्य जलाशय पानी से लबालब भर गए, खबर लिखने तक बारिश का दौर जारी हैं।