MP में ओल्ड पेंशन लागू करने के लिए 5 लाख कर्मचारी PM मोदी को लिखेंगे पोस्टकार्ड

752

MP में ओल्ड पेंशन लागू करने के लिए 5 लाख कर्मचारी PM मोदी को लिखेंगे पोस्टकार्ड

भोपाल: मध्य प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने के लिए राज्य के 5 लाख कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्टकार्ड लिखेंगे।

दरअसल ये वे कर्मचारी हैं जो नई पेंशन योजना के दायरे में आते हैं और पुरानी पेंशन योजना से वंचित है।
बताया गया है कि मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से यह अभियान शुरू किया जाएगा। कर्मचारी मंच की OPS आंदोलन समिति ने यह निर्णय लिया है।

बताया गया है कि भारत सरकार ने 2005 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों को नई पेंशन योजना (NPS) के दायरे में रखा है।

कर्मचारी नेताओं का कहना है कि यह बाजारवादी है तथा पेंशन मिलने की इसमें कोई गारंटी नहीं है। सरकार ने जबरदस्ती से थोपा है जबकि कर्मचारी शुरू से ही इस योजना का विरोध कर पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग कर रहे हैं।