Onion:टमाटर के बाद प्याज , 100 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंचे दाम

917

Onion:टमाटर के बाद प्याज , 100 रुपए प्रति किलो के करीब पहुंचे दाम

दिवाली से पहले प्याज की बढ़ती कीमतों ने एक बार फिर जनता को परेशान कर दिया है। प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं। प्याज की कीमतें कई जगह तो 100 रुपए प्रति किलो के पास पहुंच गई हैं।

वहीं खरीदारों ने देश के कई हिस्सों में प्याज की बढ़ती कीमतों पर चिंता व्यक्त की है और सरकार से इसे कम करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का आग्रह किया है। मुंबई में प्याज की कीमत 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। सरकार ने हाल ही में प्याज के लिए न्यूनतम निर्यात मूल्य लगाया और बफर स्टॉक के लिए अतिरिक्त 2 लाख टन प्याज की खरीद की।
रेट 80 रुपए प्रति किलो है। यह 150 रुपए तक जा सकता है। ह इस बीच देश के अन्य हिस्सों जैसे कि उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सब्जी विक्रेता ने कहा कि आपूर्ति में कमी के कारण कीमतें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा, “हमें मंडी से 60 से 65 रुपए प्रति किलो प्याज मिल रहा है।

Fruit stickers codes: जानिए क्या होता है फलों के ऊपर लगे स्टीकर का मतलब, इनपर लिखे कोड का आपकी सेहत से है संबंध!

बढ़ती लागत के कारण ग्राहक प्याज नहीं खरीद रहे हैं। आपूर्ति की भी कमी है।” आगरा की एक मंडी में सब्जी खरीदने आए ग्राहकों  ने कहा, “कीमतें बहुत ज्यादा हैं। हमारी प्याज की खपत कम हो गई है। पहले हम 1-2 किलो प्याज लेते थे।onion price hike government plan to sale onion 25 rupees per kg | Onion Price: सरकार ने दी बड़ी राहत, 80 रुपये किलो वाला प्याज सिर्फ 25 रुपये में... | Hindi News, बिजनेस

अब 250 ग्राम ही खरीद रहे हैं। फिलहाल कीमतें इतनी हैं लगभग 80 रुपए प्रति किलोग्राम हैं।” कानपुर में सब्जी विक्रेता राहुल ने सरकार से हस्तक्षेप का अनुरोध किया और कहा कि हाल की बारिश के कारण स्टॉक नष्ट हो गया है। उन्होंने कहा, “कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण भारी बारिश है। सारा स्टॉक नष्ट हो गया है।

 

आपूर्ति की कमी है। आगे भी कीमतें बढ़ती रहेंगी। मैं सरकार से इस स्थिति में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं।”  इससे पहले केंद्र सरकार ने शनिवार को 29 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज के निर्यात के लिए एफओबी आधार पर 800 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन (एमटी) का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) अधिसूचित किया था। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सस्ती कीमतों पर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए यह उपाय किया गया है क्योंकि भंडारित रबी 2023 प्याज की मात्रा में गिरावट आ रही है।

800 अमेरिकी डॉलर प्रति मीट्रिक टन का एमईपी लगभग 67 रुपए प्रति किलोग्राम होता है।  प्याज निर्यात पर एमईपी लगाने के फैसले के साथ सरकार ने बफर के लिए अतिरिक्त 2 लाख टन प्याज की खरीद की भी घोषणा की है जो पहले से खरीदे गए 5 लाख टन से अधिक है। अगस्त के दूसरे सप्ताह से देश भर के प्रमुख उपभोग केंद्रों में बफर से प्याज का लगातार निपटान किया गया है और एनसीसीएफ और एनएएफईडी द्वारा संचालित मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 25 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से आपूर्ति की गई है। आज तक बफर से लगभग 1.70 लाख मीट्रिक टन प्याज का निपटान किया जा चुका है।  प्याज किसानों के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करते हुए उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को नियंत्रित करने के लिए बफर से प्याज की निरंतर खरीद और निपटान किया जाता है। प्रति मीट्रिक टन 800 अमेरिकी डॉलर का एमईपी लगाने का निर्णय घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्याज को किफायती बनाए रखने के सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

इससे पहले सरकार ने कहा था कि उसने 5.07 लाख मीट्रिक टन से अधिक प्याज खरीदा है और आने वाले दिनों में 3 लाख मीट्रिक टन और खरीदने के लिए तैयार है जिससे कीमत को नियंत्रण में रखने में मदद मिलेगी। अधिकारी ने कहा, सरकार ने दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, उत्तराखंड, बिहार, असम और उत्तराखंड के थोक बाजारों में 1.74 लाख मीट्रिक टन से अधिक प्याज का निपटान किया है। कि आने वाले दिनों में प्याज की कीमतों में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी। अधिकारी के मुताबिक, मंडियों में प्याज की आवक घटने से खुदरा मूल्य मैट्रिक्स गड़बड़ा गया है। अधिकारी ने कहा, “फिर भी, प्याज की कीमत 2021 की तुलना में काफी कम है, जब प्याज की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई थीं।”

Benefits of Beetroot: ये हमारी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं.