एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर दे दी जान, पुलिस ने बताई हैरान कर देने वाली वजह

622

एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहर खाकर दे दी जान, पुलिस ने बताई हैरान कर देने वाली वजह

अहमदाबाद जिले के बगोदरा गांव में शनिवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में पति, पत्नी और उनके तीन छोटे बच्चे शामिल हैं।

मृतकों की पहचान विपुल वाघेला (32), उनकी पत्नी सोनल (26), बेटी करीना उर्फ सिमरन (11), बेटा मयूर (8) और बेटी प्रिंसी (5) के रूप में हुई है।

विपुल वाघेला (32), पत्नी सोनल (26), बेटी करीना (11) और बेटे मयूर (8) की फाइल फोटो।

गुजरात के अहमदाबाद से यह  चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद किया, जिन्हें अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आत्महत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक, यह परिवार धोलका का रहने वाला था, लेकिन कुछ समय से बगोदरा में किराए का मकान लेकर रह रहा था. जहां परिवार के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या की. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस घटना की सूचना अहमदाबाद ग्रामीण एसपी, स्थानीय अपराध शाखा, विशेष अभियान समूह और धंधुका एएसपी को भी दी गई और कार्रवाई शुरू की गई.

Gujarat five members of family mass suicide by consuming poison at rented house in ahmedabad Bavla area अहमदाबाद में किराये के घर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर,

आर्थिक तंगी से गुजर रहा था परिवार

परिवार में पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा था. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बगोदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. बताया जा रहा है कि परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. मृत पति रिक्शा चलाने का काम करता था और घर में अकेला काम करने वाला था.

जांच में पता चला है कि परिवार के सदस्यों के मोबाइल आत्महत्या वाले दिन के दो दिन पहले से ही बंद थे. मामले की जांच कर रहे एसपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या की है, लेकिन इसके पीछे का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े-Kailash Mansarovar यात्रा में घायल हुईं पूर्व केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी 

Mass Suicide Warning : तीन आरोपियों की जमानत के बाद राजा के परिवार की सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी!