Multinational Company Selects टाटा कंसलटेंसी सर्विस में हुआ श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एज्युकेशन के 5 विद्यार्थियों का चयन!

751

Multinational Company Selects टाटा कंसलटेंसी सर्विस में हुआ श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एज्युकेशन के 5 विद्यार्थियों का चयन!

Ratlam : सूचना और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र की प्रतिष्ठित मल्टीनेशनल कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस भारत और विश्वभर के विभिन्न कॉलेजों से छात्रों का चयन करती हैं, इसी क्रम में रतलाम के श्री अरिहंत कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एज्युकेशन के 5 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। महाविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रोफेसर दीपक साहू ने बताया कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और लगन का परिणाम हैं और चयनित छात्रों में BBA के नारायण धाकड, कुणाल भालसे, सोनम तंवर BCOM के ऋषि शर्मा, धीरेंद्र सिंह शामिल हैं।

 

महाविद्यालय की प्रबंध समिति ने विद्यार्थियों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके उज्ज्वल भविष्य की शुरूआत हैं, यह उनकी पढ़ाई और करियर की दिशा में एक बड़ा कदम है। संस्थान हमेशा छात्रों के विकास के लिए लगातार सहयोग करता रहेगा। वाइस प्रिंसिपल डॉ. नितिन राव चव्हाण ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विद्यार्थियों को आगे आने वाले मौकों का लाभ उठाने और हर क्षेत्र में श्रेष्ठता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। प्रशासक डॉक्टर आनंद त्रिवेदी ने बताया यह सफलता विद्यार्थियों की कठिन मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान की सकारात्मक शिक्षण-संस्कृति का परिणाम हैं। ये विद्यार्थी अपने कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और श्री अरिहंत महाविद्यालय परिवार का नाम अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करेंगे!