अगले 3 वर्ष में उद्योगों के लिए 5 हजार भूखण्‍ड उपलब्‍ध कराएंगे: केबिनेट मंत्री काश्यप!

119

अगले 3 वर्ष में उद्योगों के लिए 5 हजार भूखण्‍ड उपलब्‍ध कराएंगे: केबिनेट मंत्री काश्यप!

विधानसभा में विधायक अनुभा मुंजारे को दी जानकारी!

Bhopal /Ratlam : सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम मंत्री श्री चेतन्‍य कुमार काश्‍यप ने मंगलवार को प्रश्‍नोत्‍तर काल में विधानसभा में जानकारी दी कि उनके विभाग ने इस वर्ष नई आवंटन नीति के तहत उद्योगों के लिये पूरी पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन 1240 भूखण्‍ड उपलब्‍ध कराएं हैं तथा 16 नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जा रहे हैं और आगामी 3 साल में हमने उद्योगों के लिए 5 हजार भूखण्‍ड उपलब्‍ध कराने का लक्ष्य रखा है।

काश्‍यप ने यह जानकारी विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे के प्रश्‍न के उत्‍तर में दी। श्रीमती मुंजारे ने चेतन्य काश्यप से बालाघाट जिले के कनकी औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्डों के आवंटन के संबंध में यह सवाल पूछा था।

मंत्री काश्यप ने ने उन्हें बताया कि कनकी औद्योगिक क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता के साथ 72 भूखण्डों का आवंटन किया गया हैं। 19 भूखण्डों पर सिंगल आवेदन आए थे जबकि 53 भूखण्डों का आवंटन बीडिंग सिस्‍टम से किया गया है।

मंत्री काश्यप ने बताया कि पिछले 6 माह में 1240 भूखण्डों का आवंटन होने का यह पहला अवसर है। इनमें 20 प्रतिशत का आरक्षण एससी, एसटी के लिए रखा हैं। बालाघाट में भी यहीं परिस्थिति हैं। आवंटन में कहीं कोई त्रुटि नहीं हुई हैं जहां तक कुछ युवाओं के भूखण्‍ड से वंचित रहने की बात हैं, यदि कलेक्टर से कोई जमीन मिलेगी तो हम वहां नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए तैयार हैं!