
500 Cartons of Illicit Liquor Seized from Container : एटलेन के पास से पुलिस ने पकड़ा शराब से भरा कंटेनर, 43 लाख रुपए की 5सौ पेटी अवैध शराब जब्त!
ड्राइवर फर्जी बिल बनाकर चंडीगढ़ से बड़ौदा के रास्ते लें जाते चढ़ा पुलिस के हत्थे!
Ratlam : जिले के जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाने के अंतर्गत जावरा-उज्जैन रोड पर एटलेन के पास से पुलिस ने महाराष्ट्र पासिंग कंटेनर से भारी मात्रा में ले जाई जा रही अवैध शराब को जावरा औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पकड़ा है। मामला शुक्रवार की रात का हैं जहां कंटेनर में पांच सौ पेटी अवैध शराब पाई गई जिसकी कीमत करीब 43 लाख रुपए आंकी गई है। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी VD जोशी ने बताया कि बीती रात यातायात सूबेदार सोनू वाजपेयी ने चैकिंग के दौरान 1 संदिग्ध कंटेनर के जाने की सूचना दी थी। इसके बाद संबंधित कंटेनर की ट्रैकिंग करके उसे जावरा-उज्जैन रोड पर एटलेन के नजदीक ढाबे के पास रोककर तलाशी ली तो उसमें भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई पाई गई। कंटेनर क्रमांक एमएच 14 जेएल 9333 से 5सौ पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है।

बता दें कि पुलिस ने कंटेनर चालक कालूराम पिता मालाराम गोदारा (37) निवासी बेहल तहसील लोहारू थाना बहल भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस को उसने पूछताछ ने बताया कि अवैध शराब पंजाब के चंडीगढ़ से लेकर गुजरात के बड़ौदा जा रहा था। पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में केस दर्ज करते हुए उससे 200 पेटी बडवाइजर बीयर की, 100 पेटी रॉयल चैलेंज शराब, 100 पेटी मैकडॉवल शराब, 100 पेटी रॉयल स्टेज शराब जप्त की हैं जिसकी कीमत 43 लाख 20 हजार रुपए है!
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी जावरा औद्योगिक क्षेत्र वीडी जोशी, ट्रेफिक सुबेदार सोनू वाजपेयी, प्रदीप सिंह तोमर, समरथ वर्मा, कन्हैया, मनीष पाटीदार, दीपराज सिंह, अभिजीत सिंह तोमर व टीम की भूमिका रही!





