51st Anniversary of the Firm : उद्योगपति सुरेन्द्र व वीरेन्द्र पोरवाल को रतलाम उद्योग जगत के पितृ पुरुष की उपाधि से किया अलंकृत!
Ratlam : शहर के सैलाना रोड़ स्थित होटल बालाजी सेंट्रल में फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, मध्य प्रदेश और मालवा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश ने उद्योगपति सुरेन्द्र और विरेन्द्र पोरवाल को रतलाम उद्योग जगत के पितृ पुरुष की उपाधि से विभूषित किया।
पोरवाल इंडस्ट्रीज के स्थापना के 51 वर्ष पूर्ण होने पर हुए कार्यक्रम में मालवा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अजित सिंह नारंग ने वरदीचंद पोरवाल परिवार की रामायण से तूलना करते हुए समर्पण और वात्सल्य का प्रतीक बताया। एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया। साथ ही पोरवाल बंधुओं को वर्तमान युग के उद्योग संत की उपाधि से सम्मानित किया।
फेडरेशन ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने पोरवाल बंधुओं द्वारा संपूर्ण प्रदेश के उद्योगों को निस्वार्थ मार्गदर्शन देने को लेकर धन्यवाद दिया। इनके अलावा प्रकाश धोका, इंद्रनारायण झालानी, प्रमोद कुमार व्यास, अरविन्द चौधरी, गुस्ताद अंकलेसरिया, संस्कार कोठारी, जीएन शर्मा, एसके कॉल, डॉ लक्ष्मीनारायण पाटीदार, जयंत बोहरा, संदीप व्यास, कमल जैन, हेमन्त बोकाड़िया ने भी संबोधित किया।
स्वागत भाषण युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल ने तथा तथा कार्यक्रम का संचालन रवि बोथरा व आशीष दशोत्तर ने किया, आभार आदित्य पोरवाल ने माना। कार्यक्रम में सिद्धार्थ पोरवाल, अंकित पोरवाल, राजेन्द्र पोरवाल, जितेन्द्र पोरवाल, विदित पोरवाल, समरवीर पोरवाल, उद्योगपति जयेश झालानी, डॉक्टर निलेश वाधवानी, रूमी भाई, सुशील अजमेरा, हेमंत मूणत, रतलाम प्रेस क्लब सचिव यश शर्मा, सह-सचिव रमेश सोनी सहित नमकीन क्लस्टर अध्यक्ष धर्मेन्द्र मारू, महेन्द्र कृष्णानी, आशीष पालीवाल, वैभव जैन, गौरव जैन, शुभम कोठारी, प्रांजल जैन, शीतल वोहरा, हितेश, पुनीत अरोड़ा, शांतिलाल बोहरा, सुरेश जैन तथा वैश्य फेडरेशन के विशाल डांगी, अंकित खंडेलवाल, श्रीकांत डोसी, निलेश लड्डा, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, अरविन्द राजोरिया, दिलीप मेहता, मनसुख पोरवाल, नितेश पोरवाल सहित प्रदेश व शहर के कई प्रमुख प्रतिष्ठित गणमान्य उद्योगपति एवं समाजसेवी मौजूद थे।
पोरवाल इंडस्ट्रीज की उपलब्धियां!
▫️1998 में पोरवाल बंधुओं के प्रयास से लघु उद्योग संबंधित कानून में संशोधन हुआ, इससे बड़े उद्योग, लघु उद्योग की भुगतान राशि तय समय पर करने के लिए बाध्य हुए जिससे उद्धोगों को आज तक फायदा हो रहा है।
▫️ प्रतिष्ठित फार्च्यून पत्रिका ने पोरवाल बंधुओं को एथिकल बिजनेस प्रेक्टिसेज विशेषांक में स्थान दिया।
▫️ उद्योग सेवा एवं 50 वर्ष से अधिक ईमानदारी व समर्पण से उद्योग संचालन करने के लिए मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा सम्मानित।