52 वीक्स 52 इवेंट्स: मड़ई – तवा साइकलिंग एक्सपेडीशन आयोजित

532

इटारसी से चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट

नर्मदापुरम। जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व तथा तवा डेम पर्यटन क्षेत्र में इको तथा एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मड़ई से तवा साइकलिंग एक्सपीडिशन आयोजित किया गया। नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने रविवार को मड़ई में साइकलिंग प्रतियोगिता को झंडी दिखाकर रवाना किया। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत जिले में पर्यटन संवर्धन के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जारी हैं। इस क्रम में 52 वीक्स 52 इवेंट्स अन्तर्गत मड़ई – तवा साइकलिंग एक्सपेडीशन का आयोजन किया गया हैं। इसमें प्रदेश व देश के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।