5G Testing Successful : इंदौर में 5G की सफल टेस्टिंग, जबरदस्त स्पीड मिली!

विजयनगर और अन्नपूर्णा क्षेत्र में प्रयोग सफल रहा, जनवरी से शुरू होगी!

588

5G Testing Successful : इंदौर में 5G की सफल टेस्टिंग, जबरदस्त स्पीड मिली!

Indore : शहर में 5G की सुविधा जल्द शुरू होना है। इसके लिए कई तरह के प्रयोग शुरू हो गए। अनुमान है कि जनवरी तक इंदौर शहर में 5G नेटवर्क लांच हो जाएगा। शहर में 5G सुविधा की शुरुआत से पहले नेटवर्क की टेस्टिंग पूरी तरह सफल रही। बताया जा रहा कि एक निजी टेलीकॉम कंपनी ने इसकी टेस्टिंग की!

शहर के अनेक हिस्सों में इसकी स्पीड की टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग के दौरान कई इलाकों में उम्मीद से अधिक स्पीड मिलने से खुशी जताई जा रही है। इस सुविधा के सफलतापूर्वक चालू होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार 5G नेटवर्क की शुरुआती टेस्टिंग विजयनगर व अन्नपूर्णा क्षेत्र में की गई। बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक नेटवर्क पूरी तरह से 5G सर्विस के लिए हो जाएगा। इसके लिए अलग से कोई टॉवर भी नहीं लग रहे! लेकिन, 5G का डाटा प्लान 4G के मुकाबले महंगे हो सकते हैं।

निजी टेलीकॉम कंपनी की शुरुआती टेस्टिंग में 746 MBPS ओखला स्पीड दर्ज की गई। नियमित टेस्टिंग में भी स्पीड 500 से 600 MBPS तक आ रही हैं। निजी टेलीकॉम कंपनी के 5जी नेटवर्क की विजयनगर व अन्नपूर्णा क्षेत्र में गहराई से टेस्टिंग की जा रही हैं। विजयनगर में दो सेक्टर पर माइक्रो एंटिना लगे हैं। 100 मीटर के दायरे में 5G नेटवर्क की अच्छी स्पीड आ रही हैं। वाहन पर भी 200 MBPS से अधिक की स्पीड आई। मकान के अंदर भी नेटवर्क बेहतर आ रहा हैं। इस पर करीब 15 दिनों तक और काम चलेगा।