PWD में 6 EE को हटाया, 7 दिन में कार्यमुक्त करने के फरमान

657
New Posting Of Tehsildar's

भोपाल: प्रदेश में जर्जर सड़कों और भवनों के रखरखाव और मरम्मत का काम बारिश के बाद किया जाना है। इसको देखते हुए लोक निर्माण 2023 विभाग ने एक साथ छह कार्यपालन यंत्रियों के ट्रांसफर आर्डर जारी करते हुए इन सभी को सात दिन के भीतर नए पदस्थापना स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।

लोक निर्माण विभाग के अपर सचिव दिलीप कुमार ने ये तबादले आदेश करते हुए कहा है कि ये ट्रांसफर प्रशाासकीय दृष्टिकोण से आवश्यक होंने के कारण किए गए है। इसलिए संबंधित अधिकारी से तबादले किए गए सभी अधिकारियों को सात दिनों के भीतर अनिवार्य रुप से कार्यमुक्त किए जाने को कहा गया है। संबंधित अधिकारी से उनके प्रभार का आदान-प्रदान हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर समय सीमा में कार्य मुक्त करना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

संबधित अधिकारी को निर्धारित समय अवधि में उनके प्रभार से कार्यमुक्त नहीं किए जाने की दशा में स्थानांतरण आदेश जारी होंने के दिनांक से सात दिन के बाद एकपक्षीय कार्य मुक्त मानते हुए नवीन पदस्थापना स्थान पर अनिवार्य रुप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इनके हुए तबादले-
मरकाम सिंह रावत को कार्यपालन यंत्री लोनिवि संभाग झाबुआ से प्रभारी अधीक्षण यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता लोनिवि परिक्षेत्र इंदौर,एसके सेठ संभागीय परियोजना यंत्री लोनिवि पीआईयू सीहोर से प्रभारी अधीक्षण यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता लोनिवि भोपाल, केएस कौशिक संभागीय परियोजना यंत्री लोनिवि पीआईयू विदिशा से प्रभारी अधीक्षण यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता लोनिवि सेतु परिक्षेत्र भोपाल, राजीव डीएस श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री लोनिवि संभाग बालाघाट से प्रभारी अधीक्षण यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता लोनिवि परिक्षेत्र रीवा, गोपाल गुप्ता कार्यपालन यंत्री लोनिवि संभाग क्रमांक दो जबलपुर से प्रभारी अधीक्षण यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता लोनिवि परिक्षेत्र जबलपुर और विपिन कुमार शर्मा को कार्यपालन यंत्री लोनिवि रारा संभाग इंदौर से प्रभारी अधीक्षण यंत्री कार्यालय मुख्य अभियंता लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र भोपाल बनाया गया है।