6 Hours Railway Booking Closed : अगले सप्ताह से रेलवे टिकट 6 घंटे बंद
New Delhi : रेल से यात्रा करने वालों के लिए ये बड़ी खबर है कि अगले एक सप्ताह रात को 6 रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली बाधित रहेगी। इस समय में टिकट बुकिंग(Railway Booking)नहीं किया जा सकेगा। Ministry Of Railways ने जानकारी दी कि यह सुधार प्रक्रिया 14 और 15-नवंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी। 20 और 21 नवंबर की रात 23:30 बजे से शुरू होकर 5:30 बजे समाप्त होगी।
अगले सप्ताह में आपको रेल टिकट (Rail Ticket) बुक करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, कोविड-19 के बाद यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सुविधाओं को बढ़ाने के लिए ये फैसला किया गया।
रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) ने जानकारी दी कि यात्री सेवाओं को सामान्य करने और सेवा के पूर्व-कोविड सुविधाओं को वापस पटरी पर लाने के लिए रेलवे यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) अगले सप्ताह रात को 6 घंटों के लिए (6 Hours) बंद रहेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान PRS सेवाओं को छोड़कर सभी पूछताछ सेवाएं जारी रहेंगी। लेकिन, इस दौरान एक सप्ताह में 6 घंटे टिकट बुकिंग नहीं हो सकेगी।
परी सी सुंदर रानी के नाम को सार्थक करेगा विश्व स्तरीय “Rani Kamalapati Station”
इन 6 घंटों (23:30 से 05:30 बजे तक) के दौरान, कोई PRS सेवाएं (टिकट आरक्षण, वर्तमान बुकिंग(Railway Booking), रद्दीकरण, पूछताछ) उपलब्ध नहीं होंगी। PRS सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी पूछताछ सेवाएं जारी रहेंगी।