6 IAS Officers Reshuffled: आधा दर्जन IAS अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल

1855
Major Administrative Reshuffle

6 IAS Officers Reshuffled: आधा दर्जन IAS अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज 6 IAS अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया है।
1990 बैच की अधिकारी संयुक्ता समदार को कमिश्नर बनाया गया है।1998 बैच के अधिकारी आनंद कुमार को रेवेन्यू बोर्ड में मेंबर ज्यूडिशियल नियुक्त किया गया है। दिव्य प्रकाश गिरी IAS 2010 बैच को मुख्य सचिव का स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है।

दुर्गा शक्ति नागपाल IAS 2009 बैच को बांदा का DM बनाया गया है।
2012 बैच के IAS अरुण कुमार को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी का OSD बनाया गया है। 2010 बैच के अधिकारी कृष्णा कुमार को रेवेन्यू बोर्ड के मेंबर के आदेश को निरस्त करते हुए उन्हें एग्रीकल्चर प्रोडक्शन कमिश्नर शाखा में स्पेशल सेक्रेट्री नियुक्त किया गया है।