Road Accident : राजस्थान में सड़क दुर्घटना में 6 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से ज्यादा घायल
Jaipur : पाली जिले में शुक्रवार रात हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। सुमेरपुर के थाना प्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि एक ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रेलर की आपस में टक्कर हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धालु सवार थे, जो रामदेवरा से पाली लौट रहे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस हादसे के बाद ट्विटर पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा ‘पाली के सुमेरपुर क्षेत्र में रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को एक ट्रेलर द्वारा टक्कर मारने तथा हादसे में कई लोगों के हताहत होने का समाचार सुन दुःख हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति, घायलों को स्वास्थ्य लाभ तथा परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करती हूं।’
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी हादसे को लेकर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि पाली जिले में रामदेवरा के दर्शन करने जा रहे कई श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मृत्यु का समाचार दुखद है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख में संबल प्रदान करने की प्रार्थना है।