पुलिस विभाग के 6 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, एसपी ने दी उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!

1488

पुलिस विभाग के 6 पुलिसकर्मी हुए सेवानिवृत्त, एसपी ने दी उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं!

 

Ratlam : रतलाम पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक ईडला मौर्य, कार्यवाहक उप-निरीक्षक बाबूलाल चावड़ा ,उप-निरीक्षक विजयराव सेंगावकर, सहायक उप-निरीक्षक रघुवीर सिंह पाल, प्रधान आरक्षक मोहम्मद इमरान एवं प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह की सेवानिवृत्ती पूर्ण होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह का अयोजन हुआ।

IMG 20240531 WA0072

IMG 20240531 WA0068

IMG 20240531 WA0066

IMG 20240531 WA0074

मौके पर एसपी राहुल कुमार लोढा, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत ने शासकीय सेवको द्वारा दी गई सेवा की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी‌। सेवानिवृत्त अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक ने पुष्पमाला पहनाकर शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सेवानिवृत्ति की बधाई दी। साथ ही उनके परिवार की जानकारी लेते हुए अच्छे स्वास्थ्य एवं आगामी उज्जवल जीवन की शुभकामना भी दी।

*जानिए किस-किस अधिकारीयों ने कितने वर्ष दी सेवाएं?* 

उप पुलिस अधीक्षक ईडला मौर्य इनका सेवा काल 39 साल 7 माह 30 दिन, कार्यवाहक उप निरीक्षक बाबूलाल चावड़ा द्वारा 42 वर्ष 3 माह 11 दिन, उप-निरीक्षक विजय राव द्वारा 39 वर्ष 11 माह 15 दिन, सहायक उप-निरीक्षक रघुवीर सिंह पाल द्वारा 38 वर्ष 3 माह 29 दिन, प्रधान आरक्षक मोहम्मद इमरान द्वारा 35 वर्ष 7 माह 23 दिन एवम प्रधान आरक्षक रणजीत सिंह दुवारा ने 35 साल 7 माह 24 दिन सेवा प्रदान कर सेवानिवृत हुए।

विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, सूबेदार मोनिका सिंह, मुख्य लिपिक श्रीमती अर्चना आमेरिया एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन मुख्य लिपिक श्रीमती अर्चना आमेरिया ने किया।