दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 6 रन से उलटफेर भरी जीत 

दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में पहुंचा 

527

दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 6 रन से उलटफेर भरी जीत 

केप टाउन :  पेसर शबनम इस्माइल और अयाबोंगा खाका ने अपने बीच सात विकेट साझा किए और दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड को छह रन से हराकर महिला टी20 विश्व कप फाइनल में पहली बार प्रवेश किया।

सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट (53) और ताज़मिन ब्रिट्ज़ (68) ने न्यूलैंड्स में दूसरे सेमीफ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट पर 164 रनों तक पहुँचाने के लिए मनोरंजक अर्धशतक बनाए। इस्माइल (3/27) के और खाका (4/29) दोनों ने गति बदलते ओवरों के साथ 2009 के चैंपियन इंग्लैंड को 20 ओवर में आठ विकेट पर 158 रन ही बनाने दिए ।

 

इससे पहले, मेजबान टीम के स्टार बल्लेबाज वोल्वार्ड्ट और ब्रिट्ज़ ने 96 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड की प्रमुख स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट लेने वाले गेंदबाजों में से एक थी।

संक्षिप्त स्कोर:

दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 164 रन (ताज़मिन ब्रिट्स 68, लौरा वोल्वार्ड्ट 53; सोफी एक्लेस्टोन 3/22)।

इंग्लैंड 20 ओवर में 8 विकेट पर 158 रन (नेट साइवर-ब्रंट 40, दानी व्याट 34; अयाबोंगा खाका 4/29)