65 Constructions Will Break : जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक 65 निर्माण टूटेंगे!

बाधकों में कांग्रेस नेता का घर और दो मस्जिदें भी आएंगी!

328

65 Constructions Will Break : जिंसी से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक 65 निर्माण टूटेंगे!

Indore : वीआईपी रोड स्थित लक्ष्मीबाई तिराहा से जिंसी चौराहा तक प्रस्तावित 80 फीट चौड़ी सड़क के लिए 65 बाधक निर्माण चिन्हित किए जा चुके हैं। निर्माण कितने टूटेंगे इसके लिए निशान लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। लेकिन, बाधकों में कांग्रेस नेता कृपाशंकर शुक्ला का घर और दो मस्जिदें भी हैं।
सुभाष मार्ग पर राजवाड़ा से मरीमाता तक इमली बाजार वाली रोड और नूतन स्कूल से कंडीलपुरा होते हुए इंदौर वायर (टाटा स्टील) चौराहा वाली सड़क के साथ जिंसी चौराहा से लक्ष्मी बाई प्रतिमा तिराहा तक की सड़क को भी 80 फीट चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए नगर निगम द्वारा बाधक करीब 65 निमार्णों को चिन्हित किया गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी और नगर निगम द्वारा सेंट्रल लाइन डालकर दोनों तरफ के निर्माण तोड़ने के लिए निशान लगाए जाएंगे।
हालांकि, इस सड़क को लेकर रहवासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। लेकिन अन्य स्थानों की तरह यहां भी सड़क चौड़ीकरण के लिए रिमूवल की कार्रवाई तय है। 65 बाधक मकानों, दुकानों को चिन्हित किया गया है। नगर निगम ने सभी को नोटिस जारी कर दिए हैं।

80 फीट सड़क प्रस्तावित
इस सड़क पर जिंसी चौराहा से एमजी रोड तक भी 80 फीट की सड़क प्रस्तावित है। इस तरफ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित कृपाशंकर शुक्ला का घर भी आ रहा है। पिछले दिनों शुक्ला सहित अन्य लोगों ने इस सड़क का भी विरोध किया था। सुभाष मार्ग से एमजी रोड के बीच जिंसी हॉट बाजार वाले क्षेत्र में भी 50 से अधिक निर्माण बाधक है।

दो मस्जिदें भी बाधक
जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक वाली सड़क में काली मस्जिद और जिंसी चौराहा से एमजी रोड तरफ वाली सड़क में बोहरा समाज की मस्जिद बाधक है। दोनों मस्जिदों के द्वार सड़क से लगे हुए हैं और सड़क को 80 फीट चौड़ी बनाने मस्जिदों की भी लगभग 15 फीट जगह सड़क की जद में आ रही है।