IPL का सट्टा करते 7 पकड़ाए,14 लाख का हिसाब और 28 हजार नकद मिले

1274

IPL का सट्टा करते 7 पकड़ाए,14 लाख का हिसाब और 28 हजार नकद मिले

Garoth : आईपीएल क्रिकेट सट्टेबाजी करने वाले 7 सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा।पुलिस ने नगर के 2 स्थान पर कार्रवाई करते हुए 28 हजार रूपए नकद 5 मोबाइल हैंडसेट और लाखों रुपए के हिसाब किताब की डायरी मिली।पुलिस को दोनों प्रकरण में मास्टरमाइंड सटोरिए गरोठ के कालू और भवानी मण्डी निवासी सोनू की तलाश हैं।पकड़ाए सटोरियों के अनुसार यह दोनों सटोरिए बाहर के लोगों के संपर्क में हैं पुलिस ने 9 लोगों पर एफआईआर दर्ज की हैं।सायबर सेल पकड़ाए आरोपियों के मोबाइल की काल डिटेल खंगाल रही हैं। जिसमें और भी आरोपियो के नाम आ सकतें हैं।

मामले में गरोठ थाना प्रभारी कमलेश सिंगार ने बताया मुखबिर की सूचना के बाद नगर पालिका के पास कार्रवाई करते हुए 2 टीमें बनाई पहले मामले में मांगीलाल पिता भेरुलाल माली निवासी माली मोहल्ला गरोठ और विनोद पिता राजूलाल माली गिरफ्तार हुए।इस केस में कालू अग्रवाल निवासी गरोठ और सोनू निवासी भवानी मण्डी के नाम आए इन पर भी एफआईआर दर्ज की गई हैं पुलिस को कालू और सोनू की तलाश हैं। आरोपियो से 2 मोबाइल 10 हजार 700 सौ रूपए नकद और हिसाब की डायरी मिली।दुसरे मामले में पुलिस ने चिमन पिता रामचन्द्र पोरवाल निवासी सदर बाजार, महेश पिता नन्दलाल पाटीदार निवासी बरखेडालोया, श्यामलाल पिता मांगीलाल खाती निवासी खाती मोहल्ला, महेश पिता रमेश चंद्र पोरवाल निवासी गरोठ और सोनू निवासी भवानी मण्डी को सहआरोपी बनाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कालू और सोनू की तलाश हैं पुलिस ने देर रात यह कार्यवाही की जमानती अपराध होने के कारण गिरफ्तार सभी आरोपीयो की जमानत हो गई।अब सायबर सेल इनकी कुण्डली खंगालने में जुटी हैं।