सम्मान हेतु ७ नाम घोषित,इंदौर से भोली बेन का नाम

1214

दिल्ली।हंसराज कॉलेज (दिल्ली) में १७ दिसम्बर को ‘प्रवासी पंछी’ पुस्तक का विमोचन और राष्ट्रीय सम्मान समारोह होना है। इसके तहत हिंदी अकादमी गौरव सम्मान से श्रीमती जय वर्मा (इंग्लैंड), श्रीमती रेखा राजवंशी (ऑस्ट्रेलिया) एवं डॉ. अनिता कपूर (अमेरिका) का सम्मान होगा।

download 5 2

अकादमी के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडेय ने बताया कि, अपराह्न २ बजे इस समारोह में साहित्य भूषण सम्मान से डॉ. नूतन पाण्डेय (दिल्ली) सहित इंदौर लेखिका संघ की सदस्य ,मालवी निमाड़ी शोध संस्थान की सचिव   हेमलता शर्मा ‘भोली बेन’ (मप्र),
जयप्रकाश पाण्डेय (दिल्ली) व श्रीमती मीना अरोड़ा (हल्दवानी, उत्तराखंड) का सम्मान किया जाएगा। इसी प्रकार शिक्षा भूषण सम्मान श्रीमती मेघना गांधी (दिल्ली) को दिया जाएगा।