7 सेकंड में गिरी 7 मंजिला इमारत, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

1017

Shimla: ताश के पत्तों की तरह किसी भवन का गिरना हम लोगों ने कहावत के तौर पर सुना होगा पर हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हाल में हुई बारिश बाद भूस्खलन के कारण गुरुवार शाम एक बहुमंजिला इमारत बिलकुल इसी तरह ढह गई। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि यह घटना शिमला में हाली पैलेस के पास घोड़ा चौकी पर शाम 5.45 बजे हुई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
बताया जा रहा है कि इमरात के गिरने से पहले लोग बाहर निकल चुके थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह महज 6-7 सेकंड में ऊंची इमारत जमींदोज हो जाती है। बताया जा रहा है कि इमरात सात मंजिला थी और भूस्खलन की वजह से इनकी नींव दरक चुकी थी।
देखिए वीडियो