कर्मचारियों की 70 फीसदी ESS कम्प्लीट, 31 मार्च को लैप्स होंगे चालान

922

भोपाल. प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों की निजी जानकारी से संबंधित ESS (एम्प्लाई सर्विस साफ्टवेयर) में 70 प्रतिशत कर्मचारियों के डेटा फीड होने के बाद उन्हें वेतन मिल गया है लेकिन अभी भी तीस फीसदी कर्मचारी इससे प्रभावित हैं।

दूसरी ओर आयुक्त कोष और लेखा ने 31 मार्च की आधी रात कोषालय व्यवस्था में आने वाली दिक्कतों को लेकर 15 दिन पहले ही कोषालय अधिकारियों को आगाह किया है और रीसेट सीक्वेंस प्रोसेस से अवगत कराते हुए उसका पालन करने को कहा है।

वित्त विभाग ने सभी कोषालय अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा है कि 31 मार्च की स्थिति में वित्त वर्ष 2021-22 की कोई भी प्रोसेस वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नहीं छोड़ी जाए अन्यथा राशि लैप्स होने के कारण कोषालयीन कार्य होने में दिक्कत होगी।

आयुक्त कोष और लेखा ने इस माह के अंतिम कार्य दिवस में रीसेट सीक्वेंस प्रोसेस को लेकर 15 दिन पहले ही निर्देश जारी कर कहा है कि इसका पालन किया जाए ताकि वित्त वर्ष के अंतिम कार्य दिवस में परेशानियों और भुगतान अटकने की प्रक्रिया से बचा जा सके।